विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

मध्यप्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 जुलाई को करेंगे लोकार्पण

करोड़ों की लागत से बने स्कूल भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं और भवन में कई जगह खामियां देखने को मिली हैं. हालांकि अधिकारी सीएम के दौरे से पहले सभी खामियों को दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं. 

मध्यप्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 जुलाई को करेंगे लोकार्पण
बच्चों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से सीएम राइज योजना शुरू की गई है.
शाजापुर:

मध्यप्रदेश सीएम राइज योजना के तहत प्रदेश का पहला भव्य और आधुनिक स्कूल भवन शाजापुर जिले के गुलाना में बनकर तैयार है. इस स्कूल भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 05 जुलाई को करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम राइज योजना के तहत पहला स्कूल भवन प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के गृह विधानसभा क्षेत्र में ही बनकर तैयार हुआ है. शाजापुर जिले में कुल 6 सीएम राइज स्कूल भवन स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 4 स्कूल भवन स्कूल शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र शुजालपुर को मिले हैं. 

जानकारी के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल और आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से सीएम राइज योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत बनाया गया यह स्कूल भवन करीब 45 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है. इस स्कूल भवन में ऑडिटोरियम, प्रयोगशाला, स्पोर्ट्स काप्लेक्स, लाईब्रेरी जैसी सुविधाओं से युक्त होने का दावा किया जा रहा है. 

करोड़ों की लागत से बने स्कूल भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर लोकार्पण से पहले ही सवाल भी खड़े हो रहे हैं और भवन में कई जगह खामियां देखने को मिली हैं. हालांकि अधिकारी सीएम के दौरे से पहले सभी खामियों को दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :

* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्‍टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्‍थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्‍जे से कराया मुक्‍त, दो गिरफ्तार
* बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com