विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

मध्यप्रदेश : देवास में दो मंजिल का मकान ढहा, नौ लोगों को मलबे से निकाला

मकान के मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही, मकान में चार भाईयों के अलग-अलग परिवार रहते थे

मध्यप्रदेश : देवास में दो मंजिल का मकान ढहा, नौ लोगों को मलबे से निकाला
देवास में ढही बिल्डिंग में से लोगों को निकालते हुए नागरिक.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में देवास शहर के लालगेट इलाके के पास मंगलवार शाम को दो मंजिला आवासीय इमारत अचानक ढह गई. इस दो मंजिला मकान में तीसरी मंजिल पर एक अस्थाई शेड भी बना था. देवास के पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बचावकर्मियों ने अब तक मलबे में दबे 9 लोगों को बाहर निकाल लिया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है.

यह मकान आरा मशीन संचालक ज़ाकिर शेख का था. इस मकान में चार भाईयों के अलग-अलग परिवार रहते थे. मकान जर्जर अवस्था में था. हालांकि, इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि यह तीन मंजिला इमारत थी और यह तीन भाइयों की थी और वे अपने परिवारों के साथ इसमें रहते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com