विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

मध्यप्रदेश : जबलपुर में पुलिस पर पथराव, जलते पटाखे फेंके

घटना शहर के मछली बाजार इलाके में मिलाद-उन-नबी के मौके पर उस वक्त हुई, जब बड़ी तादाद में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे और पुलिस उन्हें निर्धारित मार्ग से जाने के लिए कह रही थी

मध्यप्रदेश : जबलपुर में पुलिस पर पथराव, जलते पटाखे फेंके
प्रतीकात्मक फोटो.
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपर शहर में मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव करने के साथ जलते हुए पटाखे फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि घटना शहर के मछली बाजार इलाके में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर उस वक्त हुई, जब बड़ी तादात में लोग मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे और पुलिस उन्हें निर्धारित मार्ग से जाने के लिए कह रही थी.

जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, ‘‘मछली बाजार इलाका संवेदनशील इलाका है और इसे देखते हुए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और जलते हुए पटाखे फेंके. इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.''

जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस पर पटाखे और पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com