विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2019

इंदौर: सब इंस्पेक्टर बहू ने कर दी रिटायर्ड महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश पुलिस की एक रिटायर्ड महिला अफसर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उसकी सब इंस्पेक्टर बहू ने पारिवारिक विवाद में उसके साथ मारपीट की और उसे दांतों से काटकर घायल कर दिया.

इंदौर: सब इंस्पेक्टर बहू ने कर दी रिटायर्ड महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई, जानें पूरा मामला
प्रतीकात्मक फोटो
इंदौर:

मध्य प्रदेश पुलिस की एक रिटायर्ड महिला अफसर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उसकी सब इंस्पेक्टर बहू ने पारिवारिक विवाद में उसके साथ मारपीट की और उसे दांतों से काटकर घायल कर दिया. उधर, सब इंस्पेक्टर ने अपनी सास और ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक-दूसरे की रिपोर्ट पर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाली रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रभा सिंह चौहान की रिपोर्ट पर सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 294 (गाली-गलौज) और अन्य सम्बद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

बाघों की संख्या में मध्य प्रदेश नंबर वन, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन सा राज्य

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर रिटार्यड डीएसपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498-ए (किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा स्त्री के प्रति क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुरैशी ने कहा कि हम आरोपों की जांच के बाद दोनों मामलों में उचित कदम उठाएंगे. उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाणगंगा पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार और उसके पति अभिषेक के बीच पारिवारिक कलह चल रही है. सब इंस्पेक्टर ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. 

जम्मू और पहलगाम रास्तों से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, बालटाल मार्ग से यात्रा अब भी स्थगित

इस बीच, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रभा सिंह चौहान ने मीडिया को अपने घाव दिखाते हुए कहा कि मेरी सब इंस्पेक्टर बहू श्रद्धा रविवार देर रात दरवाजा खटखटाकर मेरे घर में घुसी. उसने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मुझे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. मेरी बहू ने दांतों से मुझे हाथों पर काटा. इस दौरान मेरी बहू के साथ उसकी मां और बहन भी थी. चौहान ने आरोप लगाया कि उनकी सब इंस्पेक्टर बहू और उसके रिश्तेदारों ने उनकी गर्भवती बेटी के साथ भी मारपीट की. 

Video :दिल्ली में एकतरफा प्यार में युवती की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com