लॉकडाउन पीरियड के दौरान हर कोई अपने तरीके से न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है बल्कि समय भी बिता रहा है. फिर चाहे वह मनोरंजन का कोई साधन हो या परिवार के साथ गपशप. ऐसे में थांदला से एक ऐसी तस्वीर आई है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह वीडियो धड़ल्ले से लाइक और शेयर किया जा रहा है. यहां तक कि सदी के महानायक ने भी इस वीडियो को लाइक किया है.
इन्हें देखकर परसाई जी के चौक पर खड़े " कक्काजी" याद आ गये, जनाब #lockdown में गधे की आवाज़ निकालते हैं, वो भी सुर में सुर मिलाता है :) @ndtvindia #Lockdown2 #UFOs #ufo2020 #coronavirus #COVID19 #COVIDー19 @shailendranrb @dharamtiwari @ajaiksaran @MickyGupta84 pic.twitter.com/9m7xExS7C5
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 28, 2020
यह वीडियो है जिले के थांदला स्थित गांधी चौक पर रहने वाले 58 वर्षीय गोपाल कारीगर का है. जो गधे की आवाज निकाल रहे हैं. जिसे सुनकर चौक पर खड़ा गधा आवाज को न केवल फॉलो करता है बल्कि वह भी तेजी से आवाज निकालने लग जाता है. अब तक इस वीडियो को कई लाइक और शेयर मिल चुके है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं