विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2021

मध्य प्रदेश में COVID-19 के 3722 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Covid 19) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश में COVID-19 के 3722 नए मामले, 18 मरीजों की मौत
MP में कोरोना से 4,073 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Covid 19) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल मामले 3,13,971 पहुंच गए हैं, जबकि मृतक संख्या 4,073 हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को COVID-19 के 805 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 582 नए मामले आए.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,13,971 संक्रमितों में से अब तक 2,85,743 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 24,155 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2,203 रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

मुंबई में पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले भवन होंगे सील, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

बताते चलें कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेज गति से बढ़ने के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को निजी टीवी चैनलों से कोविड के प्रति उपयुक्त व्यवहार और पात्र आयु वर्ग के लोगों टीकाकरण के लिए संदेश का प्रसार करने का आग्रह किया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाना है.

स्लम में कोरोना टीकाकरण क्यों नहीं आसां? BMC करना चाहती है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन

मंत्रालय के परामर्श में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में चार अप्रैल को हुई बैठक का उल्लेख किया गया है, जो उभरती स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी. बैठक में यह पांच सूत्रीय रणनीति- ‘टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संक्रमित का पता लगाना), उपचार, कोविड के प्रति उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण' पर जोर दिया गया था.

VIDEO: Lockdown में मारे गए 16 मजदूरों के परिवार को एक साल बाद भी नहीं मिला डेथ सर्टिफिकेट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com