नारे लगे "साबिर साहब ज़िंदाबाद" जिसे कथित तौर पर "पाकिस्तान ज़िंदाबाद" के नारों में बदलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया गया. यह मामला है मंदसौर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील खानपुरा इलाके में सामने आया.
खानपुरा में मदरसे के छात्रों ने अपने प्रिंसिपल साबिर पानवाला के समर्थन में नारे लगाए. इस आशंका के मद्देनजर कि संस्था के सचिव और अध्यक्ष के बीच के झगड़े में उनके मदरसे को बंद कर प्रधानाचार्य को बर्खास्त किया जा सकता है, लेकिन कुछ ही समय के भीतर, साबिर साहब जिंदाबाद का नारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे में बदल गया. जिसे पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई सोशल मीडिया ग्रुपों और सीमावर्ती राजस्थान के कुछ इलाकों में सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित किया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय निवासियों ने मंदसौर पुलिस से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
जांच के बाद सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया “हमने वीडियो को स्लोमो-लिप सिंक कर फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से कई बार फिर से सुना, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे साबिर साहब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, न कि पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे.''
VIDEO : जय श्री राम का नारा नहीं लगाने पर पीटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं