बीजेपी विधायक गोपाल परमार
भोपाल:
मध्य प्रदेश के आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि जब से सरकार ने 18 साल का नियम बनाया है, तबसे लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं, लव जेहाद का काम शुरू हो गया है. आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल परमार के ये विचार थे...
यह भी पढ़ें: एक और BJP MLA का विवादास्पद बयान - सभी मेव मुस्लिम अपराधी, 'लव जिहाद एक्सपर्ट' हैं
उन्होंने कहा, “पहले देखते थे कि समाज में जो भी शादी होती थी हमारे बड़े-बूढ़े ही संबंध थे कर लेते थे. भले ही बचपन में कर लेते थे, लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे. यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है. इसमें बहुत सारी लड़कियां भागने लग गई हैं. लव जेहाद का बुखार चालू हो गया है, हमें घर में ध्यान ही नहीं है की हमारी छोरी क्या कर रही है, हमें कह कर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग गई तो बहुत सारे शरारती लोग आते हैं. शातिर लोग आते हैं हमारी माता बहन लिहाज पालने वाली होती है इनके साथ कोई उपकार कर देता है, तो उनका बहुत सारा एहसान मानती हैं.”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लव जेहाद मामले में कहा- हादिया को अपनी पसंद पर पूरा अधिकार है
उन्होंने कहा कि कोई बरगलाने लग जाए तो बरगलाने की कोशिश करता है और ऐसा होता है कि जब जैसे ही जवानी की तरफ बच्चा पड़ता है, तो उनका मन भटकना यह सब मां को मालूम रहता है. इसलिए सब मां बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जेहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है.
VIDEO: लव जेहाद के नाम पर बेरहमी से हत्या से सदमे में लोग
यह भी पढ़ें: एक और BJP MLA का विवादास्पद बयान - सभी मेव मुस्लिम अपराधी, 'लव जिहाद एक्सपर्ट' हैं
उन्होंने कहा, “पहले देखते थे कि समाज में जो भी शादी होती थी हमारे बड़े-बूढ़े ही संबंध थे कर लेते थे. भले ही बचपन में कर लेते थे, लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे. यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है. इसमें बहुत सारी लड़कियां भागने लग गई हैं. लव जेहाद का बुखार चालू हो गया है, हमें घर में ध्यान ही नहीं है की हमारी छोरी क्या कर रही है, हमें कह कर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग गई तो बहुत सारे शरारती लोग आते हैं. शातिर लोग आते हैं हमारी माता बहन लिहाज पालने वाली होती है इनके साथ कोई उपकार कर देता है, तो उनका बहुत सारा एहसान मानती हैं.”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लव जेहाद मामले में कहा- हादिया को अपनी पसंद पर पूरा अधिकार है
उन्होंने कहा कि कोई बरगलाने लग जाए तो बरगलाने की कोशिश करता है और ऐसा होता है कि जब जैसे ही जवानी की तरफ बच्चा पड़ता है, तो उनका मन भटकना यह सब मां को मालूम रहता है. इसलिए सब मां बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जेहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है.
VIDEO: लव जेहाद के नाम पर बेरहमी से हत्या से सदमे में लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं