विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

मध्य प्रदेश: इंदौर में इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में आज रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया.

मध्य प्रदेश:  इंदौर में इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में आज रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंदौर में इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत
कई लोगों के दबे होने की आशंका
बचाव कार्य जारी है
इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में शनिवार रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल की इमारत भरभराकर ढह गई. इस इमारत में लॉज भी चलाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:  बेंगलुरु: देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई 5 मंजिला इमारत, 3 की मौत, कई घायल

शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि फिलहाल हादसे में दबे लोगों को अस्पताल लाया गया. इनमें से 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख जताया. 
 
यह भी पढ़ें: बिहार : भागलपुर में दो मंजिला मकान ढहा, मां की दबकर मौत, 20 दिन का बच्चा बचाया गया
 
indore

मौके पर लोगों की भीड़ लगने के कारण राहत और बचाव कार्य में अधिकारियों को बाधा आ रही. होटल ढहने के का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी था.

VIDEO: सीसीटीवी कैमरे में कैद घाटकोपर हादसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: