विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर, 15 लाख किसानों को मिलेगी फसल बीमा की राशि

मध्यप्रदेश में किसानों के लिये एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक मिल जाएगी.

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर, 15 लाख किसानों को मिलेगी फसल बीमा की राशि
सरकार के अनुसार यह राशि अगले सप्ताह तक किसानों के खातों में आ जाएगी
भोपाल:

मध्यप्रदेश में किसानों के लिये एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक मिल जाएगी. यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी. मंत्रालय में कृषि विभाग की बैठक जिसमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी एवं दूसरे अधिकारियों की मौजूदगी में ये फैसला हुआ उपस्थित थे. 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने खरीफ एवं रबी फसलों के लिए 22 सौ करोड़ का भुगतान नहीं किया था, जिसके कारण किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला। हमने सरकार बनते ही मार्च माह में बीमा कंपनियों की यह राशि जारी कर दी, जिससे अब किसानों को फसल बीमा राशि प्राप्त हो जाएगी. 

बताया गया कि खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया गया था, उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिलेगी. इसी प्रकार रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों ने रबी फसलों का बीमा कराया गया था, इनमें से 6.60 लाख किसानों को 10 सौ 60 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com