विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2018

मध्य प्रदेश के 14 जिलों में औसत से कम बारिश

राज्य के चार जिलों भिंड, नीमच, उमरिया और सिंगरौली में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. 

मध्य प्रदेश के 14 जिलों में औसत से कम बारिश
फाइल फोटो
भोपाल: मानसून के लगभग ढाई महीने गुजर जाने के बाद भी राज्य के 14 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. आधिकारिक तौर पर जारी ब्यौरे के अनुसार, राज्य में इस वर्ष मानसून के दौरान एक जून से 18 अगस्त तक 51 में से 14 जिले अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. भोपाल, सागर, देवास, अनूपपुर, बालाघाट, सतना, हरदा, धार, बैतूल, अलीराजपुर, अशोकनगर, छतरपुर, सिवनी और डिंडोरी जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज हुई है. 

Weather Report : दिल्ली में बारिश, केरल समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, जानें अपने राज्य का हाल

वहीं, राज्य के चार जिलों भिंड, नीमच, उमरिया और सिंगरौली में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. 

इंडिया 9 बजे: केरल में बाढ़ से भारी तबाही​

प्रदेश के दतिया, मुरैना, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, आगर-मालवा, सीहोर, दमोह, रतलाम, रायसेन, जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर, होशंगाबाद, मंडला, श्योपुरकलां, गुना, कटनी, मंदसौर, इंदौर, नरसिंहपुर, रीवा, ग्वालियर, विदिशा, बुरहानपुर, शहडोल, झाबुआ, पन्ना, खंडवा, राजगढ़, बड़वानी, खरगोन और छिंदवाड़ा जिलों में सामान्य बारिश हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com