मध्य प्रदेश/जबलपुर: 5 बार विधायक का चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू पिछले कई दिनों से बीजेपी प्रदेश संगठन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के खिलाफ हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने यह तक कह दिया था कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व से जान का खतरा है. बाद में उन्होंने यह आरोप वापस ले लिया. लेकिन उनकी तल्खी अभी कम नहीं हुई है. वे लगातार संगठन उपेक्षा से नाराज है और कहीं ना कहीं उन्हें आगामी चुनाव में उनकी टिकट की दावेदारी भी खतरे में नजर आ रही है. इसी के मद्देनजर हरेंद्र जीत सिंह बब्बू लगातार जिला संगठन और प्रदेश संगठन पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहे हैं.
महाकौशल में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने निकले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने डुमना एयरपोर्ट पर 1 घंटे अकेले चर्चा की तो एक बार फिर चर्चा का दौर चल निकला. दिग्विजय सिंह ने इस चर्चा को सामान्य सौजन्य भेंट बताया और इसके कोई बड़े राजनीतिक मायने नहीं है. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू का कहना है कि जब वे विधायक थे, तब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे. लंबे समय तक पक्ष- विपक्ष के नाते उनका मिलना जुलना होता रहा. इसी मित्रता के तहत एक सौजन्य भेंट एयरपोर्ट पर हो गई, इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.
जबलपुर की राजनीति की बात की जाए तो हरेंद्र जीत सिंह बब्बू जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वर्ष 2013 और 2018 का चुनाव, वे वर्तमान विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट से हार गए थे. इस बार वे फिर तरुण भनोट के खिलाफ फिर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. दिग्विजय-बब्बू की मुलाकात के मायने इसलिए भी बढ़ रहे हैं कि इन दिनों प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच असंतुष्ट नेताओ के आने-जाने का सिलसिला चल रहा है, बब्बू की राजनीति पर नजर रखने वाले यह भी बताते हैं कि यह सब हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने सोच-समझकर संगठन पर दबाव बनाने के लिए किया, क्योंकि बब्बू को यह मालूम है की कांग्रेस में यदि वह चले भी जाते हैं तो भी उन्हें कोई विशेष स्थान प्राप्त नहीं होगा.
आम आदमी पार्टी की भी नजर है बब्बू पर
मध्यप्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के सूत्र बता रहे हैं की शीर्ष नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क में है. कई भाजपा नेताओं ने टिकट ना मिलने पर आम आदमी पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की बात कही है. लेकिन अभी चुनाव टिकट बंटवारे तक कोई भी खुलेआम , आम आदमी पार्टी के साथ दिखना नहीं चाह रहा है. आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के लिए बब्बू पर इसलिए भी डोरे डाल रही है. बब्बू को कांग्रेस से टिकट मिलना संभव नहीं है. लेकिन बब्बू आम आदमी पार्टी की टिकट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल जरूर खड़ा कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं