कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर यहां लागू कर्फ्यू के दौरान सुपरकार से जा रहे 20 वर्षीय युवक से नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने जबरन उठक-बैठक लगवाई. वहीं युवक ने भी स्वयंसेवक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चश्मदीदों के मुताबिक घटना शनिवार की है. वीडियो में शहर के एमआर-10 रोड पर पीले रंग की महंगी कार से जा रहे युवक को काली वर्दी पहना एक स्वयंसेवक रोकता दिखायी देता है. इस वक्त युवक दो सीटों वाली महंगी कार में अकेला था और उसने कार की छत खोल रखी थी. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी सड़क के किनारे लगाने के बाद युवा चालक नीचे उतरकर स्वयंसेवक को कर्फ्यू का पास दिखाने की कोशिश करता है. यह पास कर्फ्यू के दौरान गरीब लोगों को भोजन बांटने के लिये युवक के नाम पर खुद पुलिस ने जारी किया था. कर्फ्यू पास की बात सुनते ही युवक को झिड़कते हुए स्वयंसेवक कहता है कि ‘‘उसे उसके पास से कोई मतलब नहीं है." इसके बाद स्वयंसेवक डंडा दिखाते हुए युवक से जबरन उठक-बैठक लगवाता नजर आता है.
युवक को डांटना जारी रखते हुए स्वयंसेवक उससे यह भी पूछता सुनायी पड़ता है कि "क्या उसे गाड़ी चलाते वक्त मास्क लगाने में शर्म आ रही थी?" इस पर युवक जवाब देता है कि मास्क उसकी जेब में ही है. उठक-बैठक लगाने वाले युवक की पहचान संस्कार दरयानी (20) के रूप में हुई है. वह शहर के उद्योगपति दीपक दरयानी का बेटा है. घटना से जुड़ी सुपरकार उद्योगपति की कम्पनी के नाम से पंजीकृत है. संस्कार ने कहा, "मेरा परिवार कर्फ्यू के दौरान सेवा कार्य करते हुए गरीब लोगों को भोजन मुहैया करा रहा है, घटना के वक्त मैं खाने के पैकेट बांटकर अपने घर जा रहा था. मैं गाड़ी चलाने का लाइसेंस और कर्फ्यू के आधिकारिक पास के साथ बाहर निकला था लेकिन नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने मेरी एक नहीं सुनी. उसने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया."
joyride in a high-end Porsche convertible car amid the #coronavirus #lockdown in Indore ended in doing sit ups #Covid_19 @ndtv #coronavirus #LockdownQuestions pic.twitter.com/mK5tImJYqJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 26, 2020
युवक ने कहा, "मैं अपने साथ हुए बर्ताव से बेहद दु:खी हूं, ऐसा बर्ताव आइंदा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिये।"
युवक के पिता दीपक दरयानी ने आरोप लगाया कि एक अन्य घटना में नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवकों ने उनके साथ भी उस समय बदसलूकी की जब वह अपनी कार से जा रहे थे. उद्योगपति ने बताया कि उन्होंने रविवार को हीरानगर थाने पहुंचकर नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवकों के बुरे बर्ताव की पुलिस को मौखिक शिकायत की है.
I was returning home from company when I was stopped. I showed them my pass but they verbally abused me and asked me to do sit-ups. I tried to talk to them but they didn't listen. I then followed their orders. They filmed it,cracked jokes & then asked me to leave: Sanskar Daryani pic.twitter.com/9Dby04mPPx
— ANI (@ANI) April 26, 2020
हीरानगर पुलिस थाने के प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया, "मुझे सुपरकार चला रहे युवक के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी मिली है लेकिन इस वीडियो के सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा."
उन्होंने युवक और उसके पिता के आरोपों पर टिप्पणी किये बगैर कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए शहर में लागू कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति के कई स्वयंसेवक भी अलग-अलग स्थानों में ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन आम लोगों के साथ किसी भी किस्म की बदसलूकी बिल्कुल भी विधिसम्मत नहीं है.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं