
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है. बालाघाट के कुल्मी गांव के तीनों लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू में भारी बारिश के बाद पुल का बड़ा हिस्सा पानी में बहा, देखें VIDEO
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ''प्रशासन ने पूरा प्रयास करके जान का नुकसान नहीं होने दिया है, प्रदेश के 411 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. नर्मदा जी ने 1999 की बाढ़ के रिकॉर्ड तोड़े हैं. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8,000 लोग बचाए गए हैं और उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया है. एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है. वह वहां रुकने की जिद न करे.''
उन्होंने आगे कहा कि सेना ने शनिवार सुबह से एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया है. 5 हेलीकॉप्टर सेना ने भेजे है. सीहोर जिले के नरेला में पेड़ में बैठे हुए पांचों लोग रात को 2:30 बजे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.''
यह भी पढ़ें: कैमरे में कैद : हिमाचल में देखते-देखते बह गया पुल, तीन लोग डूबे
मुख्यमंत्री ने बताया कि रायसेन होशंगाबाद, से सीहोर जिलों के नर्मदा और अन्य नदियों के निकट बसे लोगों और अधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सहायता दी जा रही है. करीब 800 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं