इंदौर में एक दूल्हे को कई अन्य लोगों के साथ गाड़ी में जाना महंगा पड़ गया. शहरी निकाय ने इस लापरवाही के लिए उस पर 2100 रुपये का जुर्माना लगाया. सोमवार को अधिकारियों ने उसे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 12 अन्य लोगों के साथ एक ही गाड़ी में बैठे हुए पाया. उस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के लिए 1100 रुपये और मास्क नहीं पहनने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने कहा, "कोविड-19 को लेकर जारी नियमित जांच के दौरान देवी अहिल्या मार्ग पर जब एक कार को रोका गया, तो इसमें धर्मेन्द्र निराले नामक दूल्हा 12 बारातियों के साथ बैठा मिला." उन्होंने बताया कि प्रशासन ने निराले की बारात में हालांकि 12 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी थी. लेकिन दूल्हा और सभी 12 बाराती शारीरिक दूरी के नियम तोड़ते हुए एक ही गाड़ी में पास-पास बैठे थे.
A groom was fined Rs 2,100 in #Indore after civic officials saw him sit in a vehicle with 12 others who were part of his marriage none of them wearing #Masks4All #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #COVID__19 #CoronavirusIndia #lockdown pic.twitter.com/gSDBgrHs7t
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 15, 2020
यही नहीं, इन लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे. गंगराड़े ने बताया कि आईएमसी के दल ने अलग-अलग प्रावधानों के तहत दूल्हे से कुल 2,100 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला. इंदौर, देश में कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 4,069 मरीज मिले हैं. इनमें से 174 लोगों की मौत हो चुकी है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं