विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2018

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये : पुलिस

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर था.

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये : पुलिस
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय कमांडर और एक महिला कैडर सहित चार नक्सली मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक चार उग्रवादियों में से कम से कम दो पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर था. इसी दौरान कुकराझोर थाने के तहत गुमियाबेडा गांव के जंगलों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई.

नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए मोदी सरकार ने की ये प्लानिंग, पढ़ें पूरा मामला

शुक्ला ने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए और घने जंगलों में चले गए. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल पर चार नक्सलियों के शव मिले. वहां से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल और दो देशी बंदूकें भी मिलीं. उन्होंने कहा कि मारे गए उग्रवादियों में से दो की पहचान रत्ती और सोमलू के रूप में हुयी है. अन्य दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

VIDEO: अर्बन नक्सल बताकर गिरफ़्तारियों पर सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: