भोपाल:
मध्यप्रदेश में दो दिनों में दूसरे पुलिसकर्मी पर हमला हुआ है. शनिवार को झाबुआ ज़िले की अंतरवेलिया चौकी में झगड़े की सूचना पर आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें हेड कांस्टेबल जगदीश नायक का हाथ कट गया और एक कांस्टेबल घायल हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों को गुजरात में दाहोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपावली की रात छतरपुर में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी. कल्याणपुरा थाने की पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी जिसके बाद वो फरार वारंटी बदमाश को पकड़ने गये थे. रास्ते में फरार अपराधी दिलीप ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दूसरे कॉन्स्टेबल मनोज को भी चोट लग गई.
इससे पहले छतरपुर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की दिवाली की रात ड्यूटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. बालमुकंद का शव शुक्रवार सुबह परवारी मोहल्ले में गलबली सेठ के घर के पीछे पड़ा मिला.
पुलिस का कहना है कि दिवाली की रात दो बदमाश नितिन कुशवाहा उर्फ पप्पू और अनिकेत द्विवेदी उर्फ जोंटी के पास देसी कट्टा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बालमुकुंद दोनों को पकड़ने के लिए गया था. तभी झूमाझटकी में बालमुकुंद को गोली मार दी गई.
VIDEO: एमपी: दीपावाली की रात ड्यूटी पर तैनात कान्स्टेबल की हत्या
इससे पहले छतरपुर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की दिवाली की रात ड्यूटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. बालमुकंद का शव शुक्रवार सुबह परवारी मोहल्ले में गलबली सेठ के घर के पीछे पड़ा मिला.
पुलिस का कहना है कि दिवाली की रात दो बदमाश नितिन कुशवाहा उर्फ पप्पू और अनिकेत द्विवेदी उर्फ जोंटी के पास देसी कट्टा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बालमुकुंद दोनों को पकड़ने के लिए गया था. तभी झूमाझटकी में बालमुकुंद को गोली मार दी गई.
VIDEO: एमपी: दीपावाली की रात ड्यूटी पर तैनात कान्स्टेबल की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं