विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 Remdesivir इंजेक्शन चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने हरिद्वार के कुंभ से प्रदेश में लौटने वालों पर नजर रखने का आदेश कलेक्टरों को दिया

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 Remdesivir इंजेक्शन चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मंत्री विश्वास सारंग ने इंजेक्शन चोरी की घटना को गंभीर मामला बताया है.
भोपाल:

Madhya Pradesh Coronavirus: भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन चोरी हो गए. यह इंजेक्शन आज ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लगने थे. जिला प्रशासन ने कल ही अस्तपाल को यह इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए थे. अस्पताल प्रशासन और अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

मध्यप्रदेश में कुछ ही दिन पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टाक आया था. आशंका है कि अस्पताल स्टाफ ने चोरों की मदद की है. भोपाल की कोहफिजा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल से इंजेक्शन चोरी होना गम्भीर घटना है. घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी जांच होगी.

उधर मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने हरिद्वार के कुंभ से प्रदेश में लौटने वालों पर नजर रखने का आदेश कलेक्टरों को दिया है. कुंभ से लौटने वालों से कहा गया है कि वे लौटते ही अपने आगमन की सूचना कलेक्टर को दें. उन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा ताकि संक्रमण फैलने की संभावना न रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com