विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, पार्टी महासचिव ने कहा- RSS से सीखें अनुशासन, देखें- VIDEO

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से अनुशासन सीखना चाहिये.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, पार्टी महासचिव ने कहा- RSS से सीखें अनुशासन, देखें- VIDEO
दीपक बाबरिया को लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से अनुशासन सीखना चाहिये.
विदिशा:

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को लगता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से अनुशासन सीखना चाहिये. बाबरिया ने कार्यकर्ताओं को ये पाठ विदिशा में पढ़ाया. सोमवार को विदिशा जिले में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और चिमन पटेल के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, वजह मंच साझा करने को लेकर उठा विवाद. प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया विदिशा में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान मंच पर शमशाबाद से पिछला चुनाव हार चुके सिंधू विक्रम सिंह को जगह नहीं मिलने से उनके समर्थक नाराज़ हो गये. जगह को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तकरार हुई, बाबरिया मंच से शांति बनाये रखने की अपील करते रहे लेकिन झगड़ा नहीं रूका. चिमन भाई ने विरोध किया तो कुछ कार्यकर्ता उन्हें भी मारने दौड़े, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर चिमन पटेल को पिटने से बचाया. इसके बाद बाबरिया ने मंच से कहा कि संघ का अनुशासन और मातृभूमि के लिये प्रेम अनुकरणीय है.
 

यह भी पढ़ें : विदिशा : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के सामने आपस में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: