विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

मध्य प्रदेश के सरकारी विज्ञापन में पीएम मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत की तस्वीर, कांग्रेस नाराज

मध्य प्रदेश का नारकोटिक्स विभाग इन दिनों काम से ज्यादा अपने कैलेंडर की वजह से सुर्खियों में है

मध्य प्रदेश के सरकारी विज्ञापन में पीएम मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत की तस्वीर, कांग्रेस नाराज
शिवराज सरकार के नारकोटिक्स विभाग का कैलेंडर
भोपाल: मध्य प्रदेश का नारकोटिक्स विभाग इन दिनों काम से ज्यादा अपने कैलेंडर की वजह से सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश सरकार के नारकोटिक्स विभाग के कैलेंडर के पन्नों पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर होने से कांग्रेस नाराज हो गई है. इस कैलेंडर को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये खाकी का भगवाकरण है. 

यह भी पढ़ें - सिर्फ नाम का रह गया मध्य प्रदेश का पहला कैशलेस गांव, अब सब कुछ नकदी में ही होता है लेन-देन

इस कैलेंडर में हिन्दू धर्मगुरु अवधेशानंद गिरी, जैन धर्मगुरु तरुण सागर को जगह मिली है. कांग्रेस ने इस पर अपना ऐतराज जताया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने कहा कि जिन नौकरशाहों ने भारतीय पुलिस सेवा की रक्षा करने की शपथ ली है, वो आरएएस को समर्पित हो जाएंगे तो लोकतंत्र कहां जाएगा ? उन्होंने आगे कहा कि जिनकी तस्वीर कैलेंडर पर छपी है उन्होंने सिवाय विभाजन के देश को कुछ नहीं दिया है. 

​यह भी पढ़ें - आईसीयू में चूहे ने कुतरे मरीज के पैर, 20 दिन बाद पांच कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए छापे गये इस कैलेंडर को लेकर चर्चा तब उठी, जब नारकोटिक्स के एडीजी वरुण कपूर ने इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया. इस कैलेंडर को लेकर बीजेपी को लगता है इसमें कुछ गलत नहीं  है. पार्टी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेयी ने कहा कि इसमें कौन सी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है ? कांग्रेस को अपच होना स्वाभाविक है. मैं नहीं समझता कि इसमें किसी कानून का उल्लंघन हुआ है. इस कैलेंडर में वो चेहरे हैं जिन्हें देखकर जनता खुश होती है. कांग्रेस का विरोध करना तो काम ही है. 

VIDEO - शिवराज सिंह चौहान और आदिवासी का घर


हालांकि, इस मामले में नारकोटिक्स के एडीडी वरुण कपूर का कोई बयान नहीं आया है. 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com