स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर भाजपा (BJP) 'घर-घर तिरंगा अभियान' चला रही है. वह तिरंगे को गौरव का प्रतीक बता रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) प्रदेश में 'हमर तिरंगा हमर अभिमान' और 'गौरव यात्रा' निकालकर स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस नेताओं के बलिदान को याद कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को दुर्ग जिले के पाटन में गौरव यात्रा में आरएसएस (RSS) और भाजपा पर जमकर हमला बोला.
भूपेश बघेल ने कहा कि, ''भाजपा विभाजन विभीषिका दिवस मना रही है. गांधी-नेहरू को विभाजन का जिम्मेदार बता रही है. लेकिन देश के विभाजन के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार हैं.''
सीएम बघेल ने कहा, ''सन 1925 में आरएसएस का गठन हो गया था. सन 1942 में मुंबई के गोवालिया टैंक से भारत छोड़ो आंदोलन का ऐलान किया गया. इस पर प्रथम पंक्ति के सभी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. आरएसएस के श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर गोलवलकर तक सभी भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे कुचला जाए इसके लिए चिट्ठी लिखकर अंग्रेजों को सलाह दे रहे थे. ये लोग मुखबिरी कर रहे थे.''
उन्होंने कहा कि, ''सन 1925 में हिन्दू महासभा के अध्यक्षीय भाषण में सावरकर ने कहा था कि दो राष्ट्र बनने चाहिए एक हिन्दू और एक मुस्लिमों का. उसके बाद 1937 में मोहम्मद अली जिन्ना ने दो राष्ट्र की बात कही. देश के बंटवारे के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार हैं.''
कांग्रेस के प्रतीकों को अपनाने पर वार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि, ''भाजपा आज गांधी जी के चश्मा, चरखा, सब अपना रही है. इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. महात्मा गांधी जिंदाबाद सब कहते हैं लेकिन भाजपा के लोग बापू के हत्यारे गोडसे को कभी गोडसे मुर्दाबाद नहीं कहते. इनकी करनी और कथनी में अंतर है, मुंह मे राम बगल में छुरी रखते हैं.''
इधर भाजपा के 'घर-घर तिरंगा अभियान' पर भाजपा नेता राजेश मूणत ने कहा कि. ''कांग्रेस तिरंगा को अपना पेटेंट मानती थी लेकिन मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश ने तिरंगा थाम लिया है. तिरंगे के लिए हम जीते और मरते हैं.''
ED, CBI में अगर हिम्मत है तो भाजपा शासित राज्यों में भी... : बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं