मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा जिले की अदिति बैरागी को मई 2020 में इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाना है. इसके लिए उसे एक लाख तीस हजार रुपये जमा करवाने है. जैसे-तैसे परिवार ने कर्ज लेकर आधी क़िश्त तो जमा करवा दी है लेकिन दूसरी किश्त अब भगवान भरोसे ही है. बता दें, अदिति मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा की रहने वाली हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अदिति के परिवार वालों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी, लेकिन उनका कहना है अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.
छिन्दवाड़ा के सत्यम शिवम कॉलोनी में रहने वाली अदिति बारहवीं में पढ़ती हैं. अदिति बैरागी का परिवार इन दिनों बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है. परिवार के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच अदिति इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर पावर लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में चयनित हो गईं. वहां वह 63 किलोग्राम वर्ग की एशियन जूनियर पावर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. अदिति पहले ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं मई में इंडोनेशिया में तिरंगे को फहराते हुए देखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारे सीएम समय पर मेरी मदद करके मुझे निराश नहीं करेंगे.'
@OfficeOfKNath @NakulKNath आपके शहर की बिटिया है अदिति @jitupatwari 1.30 लाख बड़ी रकम नहीं, आपकी मदद से ये इंडोनेशिया में देश का नाम रोशन कर सकती हैं @KirenRijiju @ndtvindia @brajeshabpnews @SINGH_SANDEEP_ @ChouhanShivraj @NarendraSaluja pic.twitter.com/G7kEb3UuFo
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 8, 2020
सियासी घमासान के बीच कमलनाथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस के सामने सरकार बचाने के साथ एक और चुनौती
उनके दादा नारायण दास बैरागी ने कहा, 'हम किसी भी तरह अदिति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 20 फरवरी की समय सीमा तक आधी राशि (65,000 रुपये) की व्यवस्था करने में कामयाब रहे, लेकिन वित्तीय कठिनाइयों के कारण भागीदारी की शेष आधी राशि की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं. हम मदद के लिए मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सहायता पाने में विफल रहे हैं.
VIDEO: कांग्रेस के चार गायब विधायकों में से दो वापस लौटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं