मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार की पोषण आहार योजना में कथित घोटाले (MP Food scam) को प्रदेश की विधानसभा में उठाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इस घोटाले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से त्यागपत्र की मांग की. कमलनाथ ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूरक पोषण योजना में भ्रष्टाचार कैसे हुआ.कमलनाथ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नैतिक आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि वह महिला एवं बाल कल्याण विभाग (जो इस योजना को लागू कर रहा है) का नेतृत्व कर रहे हैं.''
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘इस भ्रष्टाचार ने गरीब बच्चों का पोषण छीन लिया है और इसलिए मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.''उन्होंने कहा कि प्रदेश के महालेखाकार की रिपोर्ट में इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है, जिसमें खाद्य पदार्थों को लाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उन वाहनों का पंजीकरण नंबर भी शामिल है जो मोटरसाइकिल, कार, ऑटोरिक्शा आदि के तौर पर पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग भाजपा की इस व्यवस्था से आहत है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ ने कहा कि खाद-बीज न मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार की एक प्रणाली स्थापित हो गई है जिसे हम समय-समय पर बेनकाब करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है और इसे उचित समय पर जारी करेगी. इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कैग की रिपोर्ट अंतिम नहीं है और प्रदेश सरकार उसके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का जवाब देगी. इस बीच, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में वह हिस्सा क्यों नहीं ले रहे, के सवाल पर नाथ ने भाजपा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भगवा पार्टी को पेट दर्द क्यों हो रहा है. कमलनाथ ने कहा, ‘‘ मुझे समन्वय का काम सौंपा गया है और मैं इसे कर रहा हूं.''
* सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कर्लीज़ रेस्तरां में तोड़फोड़ पर फिलहाल SC ने लगाई रोक
* कंटेनरों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं, यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही : कांग्रेस
* भारत में 50 हजार से नीचे पहुंचा Covid-19 के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ' का उद्घाटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं