विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

CM शिवराज ने की पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ, जनता से की रोज योग करने की अपील

सीएम ने योग के साथ-साथ कोविड वेक्सीनेशन पर भी जोर दिया और कहा कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराना बेहद ज़रूरी है. सीएम ने कहा कि आज से निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसलिए लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

CM शिवराज ने की पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ, जनता से की रोज योग करने की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों से योग करने का आह्वान किया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर लोगों से योग करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बेहद आवश्यक है. सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी ने योग को पूरे विश्व में अलग पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में योग ने अहम भूमिका निभाई है. सीएम ने कहा, "मैं भी रोज योग, प्राणायम करता हूँ."

सीएम ने कहा कि आज दुनिया के कई देश योग कर रहे हैं. योग निरोग रहने के लिए बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि योग करने से कई घंटों तक बिना थके काम किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी रोज़ योग करते हैं, यह एक सिद्ध विधा है. 

कांग्रेस की मांग, रानी लक्ष्मीबाई और देवी अहिल्या बाई के नाम पर हो ग्वालियर और इंदौर के नाम

सीएम ने योग के साथ-साथ कोविड वेक्सीनेशन पर भी जोर दिया और कहा कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराना बेहद ज़रूरी है. सीएम ने कहा कि आज से निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसलिए लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

मध्यप्रदेश में महा टीकाकरण अभियान, 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने वैक्सिनेशन अभियान से जुड़ने के लिए राजनेता, पत्रकार और प्रतिष्ठित नागरिकों से भी अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि टीका ज़रूर लगवाएं, यह संजीवनी है." टीकाकरण अभियान का समर्थन करने के लिए सीएम ने पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com