विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 31, 2023

‘जय, वीरू’ लूटे गए माल के बंटवारे पर लड़ रहे हैं : MP के CM चौहान का दिग्विजय और कमलनाथ पर कटाक्ष

सीएम चौहान ने ‘एक्स’ पर साझा वीडियो में कहा, ‘‘जय-वीरू की जोड़ी को दिल्ली बुलाया गया है. जैसा कि अखबारों ने बताया, वे कह रहे हैं कि भाजपा भ्रम पैदा कर रही है (कमलनाथ तथा सिंह के बीच मतभेद के बारे में). दिल्ली ने उन्हें क्यों बुलाया है?’’

Read Time: 4 mins
‘जय, वीरू’ लूटे गए माल के बंटवारे पर लड़ रहे हैं : MP के CM चौहान का दिग्विजय और कमलनाथ पर कटाक्ष
चौहान ने कहा कि 5 महीने के शासन में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूट का केंद्र बना दिया. (फाइल)
भोपाल :

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chouhan) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को 'शोले' फिल्म के किरदारों 'जय' और 'वीरू' के रूप में संदर्भित करते हुए कटाक्ष किया कि वे लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर आपस में लड़ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला द्वारा पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की तुलना 1975 में आई फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए 'जय' और 'वीरू' के किरदार से किए जाने के कुछ दिन बाद चौहान की टिप्पणी आई है. कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए मंगलवार को दिल्ली में हैं. 

इन नेताओं की दिल्ली यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ‘एक्स' अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘जय-वीरू की जोड़ी को दिल्ली बुलाया गया है. जैसा कि अखबारों ने बताया, वे (कांग्रेस नेता) कह रहे हैं कि भाजपा भ्रम पैदा कर रही है (कमलनाथ तथा सिंह के बीच मतभेद के बारे में). दिल्ली (कांग्रेस नेतृत्व) ने उन्हें क्यों बुलाया है?''

उन्होंने आरोप लगाया, ''जय और वीरू लूट के माल को लेकर आपस में लड़ रहे हैं.''

चौहान ने कहा, ‘‘2003 से पहले भी, मिस्टर बंटाधार (जैसा कि भाजपा दिग्विजय सिंह को कहती है) ने पूरे राज्य को लूटा और नष्ट कर दिया. यहां तक कि 15 महीने के शासन के दौरान, कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश को लूट का केंद्र बना दिया. अब विवाद केवल इस बात को लेकर है कि लूटने वालों में अगला कौन होगा और उसमें (लूट के माल) किसको किस तरह का हिस्सा मिलेगा. इसमें दिल्ली भी शामिल है.''

सुरजेवाला ने शनिवार को कहा था कि सिंह और कमलनाथ के बीच रिश्ता वैसा ही है जैसा 'शोले' में धर्मेंद्र (वीरू) और अमिताभ बच्चन (जय) द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच था.

उन्होंने शनिवार को भोपाल में कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर कथित खींचतान पर कहा था, '...न तो गब्बर सिंह (फिल्म का मुख्य खलनायक) उनमें (फिल्म में) लड़ाई करवा सका और न ही भाजपा का गब्बर सिंह यहां ऐसा करवा पाएगा.'

इस महीने की शुरुआत में, कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर शिवपुरी से एक नेता को टिकट देने से इनकार करने पर अपनी पार्टी के लोगों से सिंह के कपड़े फाड़ने के लिए कहा था. इससे उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी में मतभेद की चर्चाएं तेज हो गई थीं. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्रियों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की. 

भाजपा ने शुक्रवार को फिर आरोप लगाया था कि टिकट वितरण पर विवाद के बाद सिंह ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया है. 

मप्र में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव होगा. 

ये भी पढ़ें :

* मध्‍य प्रदेश : कांग्रेस ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, जाति जनगणना और 27 प्रतिशत OBC आरक्षण का वादा
* VIDEO: मध्‍य प्रदेश में वायुसेना के ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग, कोई नुकसान नहीं
* Ground Report: MP में 3 कमरों में चल रहा था नर्सिंग कॉलेज, न फैकल्टी और न ट्रेनिंग; 3 साल से नहीं हुआ एग्जाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आज मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
‘जय, वीरू’ लूटे गए माल के बंटवारे पर लड़ रहे हैं : MP के CM चौहान का दिग्विजय और कमलनाथ पर कटाक्ष
दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
Next Article
दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;