विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

पुलिस के जवानों पर गर्भवती महिला सहित छह की बेरहमी से पिटाई का आरोप, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एड़समेटा में हुई घटना, जवानों ने गांव में देसी शराब पी, पैसे मांगने पर महिलाओं को पीटा

पुलिस के जवानों पर गर्भवती महिला सहित छह की बेरहमी से पिटाई का आरोप, एक की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर पुलिस जवानों की पिटाई से छह महिलाएं घायल हो गईं.
  • पुलिस टीम में डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा के जवान थे
  • सभी घायलों को गंगालूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • आईजी ने कहा- आरोपों की जांच कराई जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के एड़समेटा में पुलिस के जवानों पर गर्भवती आदिवासी महिला समेत छह महिलाओं के साथ बेहरमी से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकले जवानों ने पहले गांव में देसी शराब पी, फिर पैसे मांगने पर उन्होंने महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की. जवानों की पिटाई से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

अलग-अलग इलाकों से निकली इस टीम में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी. घायलों में कमली कारम, लखमी कारम, कमली कारम, बुदी कारम, आयते कारम और हुंगी कारम शामिल हैं. इनमें से हुंगी की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए गंगालूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
        
पुलिस ने मारपीट के आरोपों पर जांच की बात कही है. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि ''इलाके में हमारे जवान गए थे. वहां तीन दिनों में छह एनकाउंटर भी हुए हैं. हमें शिकायत मिली है, आरोपों की जांच कराई जाएगी.''

vpi41fok

(बस्तर से विकास तिवारी के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com