छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिला मुख्यालय पर पुराने बस स्टैंड के करीब महाकाली मंदिर के एक सेवादार ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. शनिवार की सुबह सेवादार के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई.
बड़ी तादाद में जुटे लोगों ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मंदिर के सामने हंगामा किया. लोग दोषियों पर कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बहुत मशक्कत करके भीड़ को नियंत्रित किया.
दरअसल दो दिन पहले मंदिर में मूर्ति से गहने चोरी हो गए थे. पुलिस दो लोगों उचित मानकर और एक सेवादार मिश्रीलाल को पूछताछ के लिए ले गई थी. गांव वालों के मुताबिक इस घटना के बाद से सेवादार मिश्रीलाल बहुत परेशान था.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-456 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं