छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के अंतर्गत आने वाले पंडरी के क्वारंटाइन सेंटर पर एक प्रवासी मजदूर के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. सीएमएचओ ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जिस प्रवासी मजदूर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल उसने शराब पी रखी थी. इसके साथ ही सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मी को नोटिस जारी करते हुए सेंटर से हटा दिया था.
सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने कहा कि वह प्रवासी मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर से दो घंटे के लिए गायब हो गया था, जब वह लौटा तो आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी ने उसी पिटाई कर दी. आरोपी स्वास्थ्यकर्मी को सेंटर से हटा दिया गया है.
बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें स्वास्थ्य कर्मी, प्रवासी मजदूर की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य कर्मी के इस कृत्य की जोरदार आलोचना हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं