विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2018

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज

पीड़ित का आरोप है शादी के नाम पर वो उसका शोषण करता रहा और नौकरी लगने के बाद शादी से इनकार कर दिया.

छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा (फाइल फोटो)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे शमोध पैकरा पर शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित और आरोपी स्कूल में साथ पढ़ते थे. पीड़ित का आरोप है शादी के नाम पर वो उसका शोषण करता रहा और नौकरी लगने के बाद शादी से इनकार कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

पीड़ित का कहना है कि आरोपी 4 साल तक प्यार और शादी के नाम पर बरगलाता रहा, जब वो गर्भवती हुई तो लगातार गर्भपात की कोशिश की, बच्चे के जन्म के बाद शादी से साफ मुकर गया. पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित ने बताया, 'वो मुझे ले गये डॉक्टर के पास चेक करवाने, वहां गर्भपात कराने बोला, हम 5-6 डॉक्टरों के पास गये. फिर अपनी दीदी के पास ले गया, वहां से घर लाकर छोड़ दिया, कहा शादी नहीं करूंगा. वो गृहमंत्री का भतीजा है. रोज आ रहे हैं, कहते हैं यहां चलो, वहां चलो, कहते हैं कुछ भी नहीं होगा. वो पहले भी कहता था जेल भेजोगी तो मर्डर कर दूंगा.'

आरोपी के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूरजपुर के एसपी जी एस जायसवाल ने कहा, 'हमारे पास शिकायत आई थी कि कुछ घटना हुई है, हमने जांच कराई थी, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.'

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े कहते हैं, छत्तीसगढ़ में हर महीने करीब 13 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है. 2016 में राज्य में आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म के 157 मामले दर्ज हुए जो मध्य प्रदेश में दर्ज 377 एफआईआर के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस मामले में फिलहाल गृहमंत्री ने चुप्पी साध रखी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com