विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में आवागमन बाधित हुआ है.

रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर सिलयारी मांढर के मध्य मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर से रायपुर की तरफ रवाना हुई थी. जब वह सिलयारी मांढ़र रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची, तब उसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रवाना किया गया तथा सुधार कार्य प्रारंभ किया गया. दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि सुधार कार्य जारी है तथा जल्द ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो जाएगा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेन हादसा, Chattisgarh, Goods Train Derailed, Train Accident