विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

'भारत बंद' के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल परमार भी दिखे दुकानें बंद कराते

विधायक परमार उस समय दुकानें बंद करवा रहे थे जब केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार सुप्रीम कोर्ट में एससी/एसटी ऐक्ट में हुए बदलाव के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रही थी.

'भारत बंद' के दौरान बीजेपी विधायक गोपाल परमार भी दिखे दुकानें बंद कराते
बीजेपी विधायक गोपाल परमार
भोपाल: एससी/एसटी ऐक्ट के दौरान 'भारत बंद' के दौरान मध्य प्रदेश के आगर इलाके में बीजेपी विधायक गोपाल परमार भी प्रदर्शनकारियों के साथ दुकानें बंद कराते नजर आए. विधायक परमार उस समय दुकानें बंद करवा रहे थे जब केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार सुप्रीम कोर्ट में एससी/एसटी ऐक्ट में हुए बदलाव के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रही थी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शांति की अपील भी की थी. गोपाल परमार आगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 
 गौरतलब है कि सोमवार को दलित संगठनों ने ऐक्ट में हुए बदलाव के खिलाफ पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन किया था. जिसमें कई जगह हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई. अकेले मध्य प्रदेश में ही 7 लोगों की मौत हुई है.  ​सोमवार को हुई अधिकारियों से बातचीत के मुताबिक अकेले मध्य प्रदेश में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी में कम-से-कम छह लोगों की मौत हो गयी थी. आज सुबह मिली जानकारी के मुताबिक एक और शख्स की भी मौत की खबर है. उत्तर प्रदेश में दो और राजस्थान से एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में कई स्थानों पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया और सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया. पंजाब में सेना और अर्धसैनिक बलों को तैयार रखा गया था.

वीडियो : क्या सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एक्ट को कमजोर किया है?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 800 दंगारोधी पुलिसकर्मियों को भेजा है. कई राज्यों में परिवहन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के साथ कम-से-कम 100 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. मेरठ में आज 2 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com