विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, संगठन महासचिव ने की घोषणा

संदीप ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेम्बरशिप ड्राइव की भी शुरुआत की. उन्होंने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर मिस कॉल देकर कोई भी पार्टी से जुड़ सकते हैं.

मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, संगठन महासचिव ने की घोषणा
पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने भोपाल में इस संबंध में घोषणा की. 
भोपाल:

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने भोपाल में इस संबंध में घोषणा की. 

संदीप ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेम्बरशिप ड्राइव की भी शुरुआत की. उन्होंने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर मिस कॉल देकर कोई भी पार्टी से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा, पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों तक आम आदमी पार्टी की बात पहुंचाएंगे. 

उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को पक्का करना मध्य प्रदेश में आप का बड़ा मुद्दा होगा. हम यहां भी वो सुविधाएं फ्री में देंगे जो दिल्ली और पंजाब में दे रहे हैं. चुनाव में वक्त तो कम है, लेकिन चुनाव जनता लड़ेगी, जनता चुनाव लड़ाएगी और उसके लिए समय पर्याप्त है. 

पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि इकाई भंग करने का कारण यह था कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी से काफ़ी बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं. हमारा परिवार बहुत बड़ा हो गया था. ऐसे में नए सिरे से सबको जोड़ना है संगठन में और हमें चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपना संगठन बनाना है. 

संदीप ने कहा कि जनता को अधिकार है जानने का कि उनका सीएम कौन बनेगा, पार्टी उचित समय पर सीएम फ़ेस को लेकर फ़ैसला करेगी. यहां हमसे संपर्क में तो काफ़ी लोग हैं, लेकिन उन्हीं के लिए पार्टी का दरवाज़ा खुला है जो अच्छा काम कर रहे हैं और जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं. लेकिन उनके लिए दरवाज़ा बंद है जिनका इमेज ख़राब है. 

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com