छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 69 नए मामले, दो मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 69 नए मामले, दो मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

रायपुर:

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 69 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 14 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 69 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 13, दुर्ग से सात, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से 14, जांजगीर चांपा से 14, सूरजपुर से चार, जशपुर से पांच, बस्तर से एक और अन्य राज्य से एक मामला है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,07,741 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,748 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 393 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,600 लोगों की मौत हुई है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)