विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, तीन महिलाओं समेत छह नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, तीन महिलाओं समेत छह नक्सली ढेर
प्रतीकात्मक फोटो
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के बुरगुम पेरमापारा जंगल में नक्सली कैंप पर धावा बोलकर पुलिस ने बुधवार की शाम करीब पांच बजे छह नक्सलियों को मार गिराया. नक्सलियों के शव व हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी.

एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) गोरखनाथ बघेल ने बताया कि बरामद शवों में तीन महिला और तीन पुरुष के हैं. डीआरजी और एसटीएफ की दो पार्टियां गश्त पर निकली थीं. थाना अरनपुर के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इसी जंगल में नक्सलियों का कैंप था.

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब एक घंटे फायरिंग हुई, जिसमें छह नक्सली मारे गए. मौके से छह नक्सलियों के शव समेत एक 303-राइफल, 12 बोर की दो बंदूक, एक भरमार व अन्य सामान बरामद हुए. डीआरजी एसटीएफ की टीम सुकमा-दंतेवाड़ा बोर्डर पर तीन दिनों से तलाशी अभियान चला रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com