प्रतीकात्मक तस्वीर
सुकमा:
नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से आए 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. हैरान करने वाली बात है कि इन नक्सलियों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं.
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि ये वही गांव हैं जहां 18 फरवरी को हमारे जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए 20 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए थे.
छत्तीसगढ़: नवोदय विद्यालय में विषाक्त भोजन से 233 बच्चे बीमार, खाने के सैंपल की हो रही है जांच
उन्होंने कहा, "हम नक्सलियों का शव भी बरामद नहीं कर सके थे. इससे इन इलाकों में एक अद्भुत संदेश गया. गुरुवार को यहां के आसपास के इलाकों को डेढ़ सौ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन लोगों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की. इसी दौरान 29 नक्सलियों ने एएसपी सनत कुमार सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया."
पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि इन नक्सलियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं. ये लोग कई प्रकार की टीम्स बनाकर काम कर रहे थे. इसको पुलिस अधीक्षक ने नक्सल मोर्चे पर फोर्स की बड़ी कामयाबी करार दिया है.
VIDEO : बीजापुर में पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर (इनपुट आईएएनएस से)
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि ये वही गांव हैं जहां 18 फरवरी को हमारे जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए 20 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए थे.
छत्तीसगढ़: नवोदय विद्यालय में विषाक्त भोजन से 233 बच्चे बीमार, खाने के सैंपल की हो रही है जांच
उन्होंने कहा, "हम नक्सलियों का शव भी बरामद नहीं कर सके थे. इससे इन इलाकों में एक अद्भुत संदेश गया. गुरुवार को यहां के आसपास के इलाकों को डेढ़ सौ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इन लोगों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की. इसी दौरान 29 नक्सलियों ने एएसपी सनत कुमार सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया."
पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि इन नक्सलियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं. ये लोग कई प्रकार की टीम्स बनाकर काम कर रहे थे. इसको पुलिस अधीक्षक ने नक्सल मोर्चे पर फोर्स की बड़ी कामयाबी करार दिया है.
VIDEO : बीजापुर में पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर (इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं