
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यादव बोले कि 'कई वोटर अब बीजेपी को वोट देने के लिए मजबूर हैं'
योगेंद्र यादव: आत्म मोह और कुसी के लालज में तोड़ा आपने लोगों का विश्वास
2 में अरविंद केजरीवाल को पहली बार लिखा है यादव ने पत्र
यादव ने अपने इस पत्र में लिखा है, 'दो साल पहले दिल्ली ने जो ऐजिहासिक जनादेश दिया था, वो किसी एक नेता या पार्टी का करिश्मा नहीं था. उसके पीछे हजारों वोलंटीयरों का त्याग और तपस्या थी. लेकिन इस करिश्मे का सबसे बड़ा कारण था दिल्ली की जनता का आत्मबल. जनलोकपाल आंदोलन ने दिल्ली के लाखों नागरिकों को यह भरोसा दिलाया कि वो बेचारे नहीं हैं. वो नेताओं, पार्टियों और सरकारों से ज्यादा ताकतवर हैं. आज मैं उस आत्मबल को डगमगाते हुए देख रहा हूं. इसलिए पिछले दो सालों में पहली बार तुमसे संवाद कर रहा हूं और आपको रामलीला मैदान में किए रिकॉल के वादे की याद दिला रहा हूं.'
यादव ने आप के सर्वे पर पानी फेरते हुए यह भी कहा है कि आप के बहुत से वोटर, जिन्होंने 2015 में एतिहासिक बहुमत दिया था, वह बीजेपी की तरफ जा रहे हैं. अपने इस पत्र में यादव ने एमसीडी में वर्तमान में सत्ता का सुख ले रही बीजेपी को 'निकम्मी और भ्रष्ट' सरकार करार दिया है. यादव ने लिखा, 'मैं पिछले महीने भर से सोच रहा हूं कि इस निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को चलाने वाली बीजेपी को एमसीडी चुनाव में खड़े होने का मौका देने के लिए कौन जिम्मेदार है.' उन्होंने लिखा, 'दिल्ली की इस दुर्घटना के लिए व्यक्तिगत रूप से आप जिम्मेदार हैं. आपने दिल्ली की जनता का विश्वास तोड़ा है.'
अपने इस लेटर में यादव ने केजरीवाल को दिल्ली में फैले कचरे और गंदगी की याद दिला दी.
2 साल में अरविंद को मेरा पहला पत्र,
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 22, 2017
अगर MCD चुनाव में आपकी पार्टी हारती है तो 'रिकाॅल' के सिद्धांत के अनुसार इस्तीफ़ा दें और दोबारा जनमत लें pic.twitter.com/XrQn8790tS
कभी केजरीवाल के अंदोलन में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले योगेंद्र यादव ने केजरीवाल की 'आप' से अलग हो अपनी खुद की पार्टी 'स्वराज इंडिया पार्टी' बनाई है. दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनावों में योगेंद्र यादव की यह पार्टी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर दिल्ली की कुर्सी दी है. ऐसे में दिल्ली के इन नगरपालिका चुनावों में आम आदमी पार्टी की यही साख दाव पर लगी हुई है.
आम आदमी पार्टी के सर्वे की मानें तो दिल्ली की जनता का प्यार अभी भी उनके साथ बरकरार है और एमसीडी चुनावों में उन्हें फिर से भारी जीत मिलने वाली है. हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपना इंटरनल सर्वे जारी किया जिसके आधार पर उनका दावा है कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी 272 में से 218 वार्डों में जीत हासिल करने जा रही है.
योगेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि उन्हें नहीं लगता कि जनता इस बार 'आप' को चुनने वाली है. उन्होंने आखिर में अपने पत्र में लिखा है, 'मेरा एक प्रस्ताव है. अगर आपको इस चुनाव में तीनों एमसीडी में कुल मिलाकर बहुमत (यानी सिर्फ 137) आ जाता है तो मैं मान लूंगा कि मेरी समझ गलत है और दिल्ली की जनता आपको धोखेबाज नहीं मानती है.' उन्होंने लिखा, 'ऐसे में अगर केंद्र सरकार आपकी सरकार के खिलाफ कोई षडयंत्र करती है तो हमारी पार्टी और मैं खुद आपका समर्थन करेंगे. लेकिन अगर 70 में से 67 सीटें जीतने के दो साल में ही आप इस जनमत संग्रह में हार जाते हैं तो नैतिकता की मांग है कि आप EVM 'रिकॉल' के सिद्धांत के अनुसार दोबारा जनता से विश्वास मत हासिल करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं