
- महाराष्ट्र में बेस्ट महाप्रबंधक के लिए दो अलग-अलग विभागों ने दो अफसरों को प्रभार देने की चिट्ठी जारी की है.
- सामान्य प्रशासन विभाग ने आशीष शर्मा को जबकि नगर विकास विभाग ने अश्विनी जोशी को यह जिम्मेदारी दी है.
- इससे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विभाग के आदेशों में टकराव उत्पन्न हो गया है.
महाराष्ट्र में एक ही पद के लिए दो अफसरों की नियुक्ति की चिट्ठी जारी होने से उहापोह की स्थिति बन गई है. राज्य में बेस्ट महाप्रबंधक (Waste General Manager) पद की नियुक्ति के लिए एक चिट्ठी सीएम देवेंद्र फडणवीस के कंट्रोल वाली विभाग से जारी हुई है. तो दूसरी चिट्ठी राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नियंत्रण वाली विभाग की ओर से जारी की गई है. दरअसल महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास सामान्य प्रशासन विभाग है, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास नगर विकास विभाग है. लेकिन, दोनों विभागों द्वारा एक ही पद के लिए दो आदेश जारी होने से राज्य सरकार की उलझन सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि क्या दोनों के बीच टकराव तो नहीं?
नगर विकास विभाग ने अश्विनी जोशी तो सामान्य प्रशासन विभाग ने आशीष शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की चिट्ठी जारी की है.
बेस्ट महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार दो अधिकारियों को दिए जाने से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई है. नगर विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में अश्विनी जोशी को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की बात कही गई है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में आशीष शर्मा को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की बात कही गई है.

किसके आदेश का पालन किया जाए, बनी उलझन
अब एक ही दिन (5 Aug) दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने से यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि किसके आदेश का पालन किया जाए. ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच एक टकराव चल रहा है.

एकनाथ शिंदे की नाराजगी भी चर्चा भी गलियारों में
पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाखुश हैं. इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुंबई और दिल्ली के बीच बढ़ती मुलाक़ातें भी इस चर्चा को और तेज़ कर रही हैं.
इसी पृष्ठभूमि में, एक बार फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चल रहा अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया है. क्योंकि एक ही दिन एक ही पद के दो आदेश और दोनों को अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया गया है? यह सवाल भी उठा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं