बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ FIR को रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कुछ ही समय में बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने इस मामले में सुनवाई होगी. शिल्पा और राज कुंद्रा ने उनके खिलाफ दर्ज FIR को गलत बताते हुए उसे रद्द करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की है. आपको बता दें कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की EOW कर रही है. इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एडवोकेट प्रशांत पाटिल अपीयर होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं