विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2025

पहलगाम अटैक के बाद मुंबई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 10 हजार सीसीटीवी से निगरानी

रेलवे आयुक्तालय ने सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से निगरानी शुरू की है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

पहलगाम अटैक के बाद मुंबई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 10 हजार सीसीटीवी से निगरानी
मुंबई:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अब और सख्त कर दिया गया है. इसी कड़ी में मुंबई रेलवे ने भी मुसाफिरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. रेलवे पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है.

मुंबई के मध्य और पश्चिम रेलवे के अंतर्गत कुल 139 रेलवे स्टेशन हैं, जहां से रोजाना करीब 3,200 लोकल ट्रेनें चलती हैं. इन ट्रेनों से प्रतिदिन 75 से 80 लाख यात्री यात्रा करते हैं. इसके अलावा सैकड़ों लंबी दूरी की ट्रेनें भी संचालित होती हैं, जिनमें लाखों यात्री सफर करते हैं. रेलवे आयुक्तालय ने सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से निगरानी शुरू की है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

विशेष रूप से पश्चिम रेलवे के चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरिवली और मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कल्याण जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. इन स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव होता है, जिसके चलते यहां यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि दैनिक यात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com