बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उन पर हुए हमले के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. जिसके बाद वो पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए. इस दौरान अभिनेता ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. हालांकि, सैफ अली खान को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही "इतने फिट कैसे"? सैफ अली खान को लेकर संजय निरुपम ने जो सवाल उठाए, उसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है.
डॉक्टरों का कहना था कि
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 21, 2025
सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था।
संभवत: अंदर ही फँसा था।
लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला।
यह सब 16 जनवरी की बात है।
आज 21 जनवरी है।
अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ?
सिर्फ़ 5 दिन में ?
कमाल है !#SaifAliKhan pic.twitter.com/7tCT9g0jx8
सैफ का वीडियो शेयर कर संजय निरुपम ने क्या कहा
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने एक्स अकाउंट पर सैफ अली खान का एक वीडियो (Saif Ali Khan Video) शेयर किया है. उन्होंने पूछा, "डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है. "21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है."
ये भी पढ़ें : मां बीमार, नौकरी चली गई, पैसे नहीं... सैफ के हमलावर ने पुलिस को और क्या-क्या बताया
जब डॉक्टर्स ने की सैफ की हिम्मत की तारीफ
सैफ अली खान जब इलाज के लिए भर्ती हुए थे तो डॉक्टर्स ने भी उनकी हिम्मत की तारीफ की थी. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और ट्रस्टी ने सैफ के बारे में कहा था कि वो जब अस्पताल आए, तो पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा. उनके शरीर से पूरा खून गिर रहा था. वह शेर की तरह आए. छह से सात साल का उनका छोटा बच्चा तैमूर उनके साथ था. वह चलकर आए. वह रियल हीरो हैं. फिल्मों में हीरोगीरी करना तो संभव है, लेकिन घर में आप पर अटैक हो रहा है, ऐसे में इतना साहस दिखाना, यह असली हीरो की पहचान है.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान हमले में बदले गए जांच अधिकारी, अब अजय लिंग्नुरकर करेंगे केस की छानबीन
मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ
16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है.
सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ी
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है. इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं