विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

"इस्तीफा स्वीकार किया जाए" : हाई कोर्ट की ओर से ठाकरे गुट को उपचुनाव के लिए बड़ी राहत

नागरिक निकाय प्रमुख ने अपना समय लेने पर जोर देते हुए तर्क दिया था कि नियमों के तहत, उनके पास अपना निर्णय लेने के लिए एक महीने का समय है.

"इस्तीफा स्वीकार किया जाए" : हाई कोर्ट की ओर से ठाकरे गुट को उपचुनाव के लिए बड़ी राहत
उच्च न्यायालय ने आज नगर निकाय को कल सुबह 11 बजे तक उन्हें अपना स्वीकृति पत्र देने का आदेश दिया.
मुंबई:

शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार को मुंबई उपचुनाव लड़ने के लिए मंजूरी दे दी गई, बंबई उच्च न्यायालय ने आज शहर के नगर निकाय को उनका इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया. यह आदेश ठाकरे गुट के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया, जिसने एकनाथ शिंदे सरकार पर उम्मीदवार को फंसाए रखने के लिए नागरिक निकाय पर दबाव डालने का आरोप लगाया था. 

कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण, यदि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता तो रुतुजा लटके समय पर नामांकन नहीं कर पातीं. नागरिक निकाय प्रमुख ने अपना समय लेने पर जोर देते हुए तर्क दिया था कि नियमों के तहत, उनके पास अपना निर्णय लेने के लिए एक महीने का समय है. हालांकि, बृहन्मुंबई आयुक्त इकबाल चहल ने किसी भी राजनीतिक दबाव से इनकार किया था. 

इस्तीफा स्वीकार नहीं होने को लेकर लटके की एक याचिका के बाद, उच्च न्यायालय ने आज नगर निकाय को कल सुबह 11 बजे तक उन्हें अपना स्वीकृति पत्र देने का आदेश दिया. अदालत ने नगर निकाय प्रमुख इकबाल चहल को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि नगर आयुक्त "अपने विवेक का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं."

"अगर कोई कर्मचारी इस्तीफा देना चाहता है और चुनाव लड़ना चाहता है, तो क्या मुश्किल है? याचिकाकर्ता एक क्लर्क है. यह सिर्फ एक नियोक्ता-कर्मचारी विवाद है. यह ऐसा मामला भी नहीं है, जिसे अदालत में आना चाहिए था. आयुक्त जस्टिस नितिन जामदार और शर्मिला देशमुख की बेंच ने कहा, " कमिश्नर को तो अब तक ऐसा खुद ही करना चाहिए था."

रुतुजा लटके शिवसेना के मौजूदा विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं, जिनका इस साल निधन हो गया, जिससे उपचुनाव जरूरी हो गया. ठाकरे गुट ने कहा कि उन्होंने शुरू में 2 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कागजी कार्रवाई में एक गड़बड़ थी और उन्हें एक नया देना पड़ा, लेकिन बीएमसी इसे स्वीकार करने से कतरा रही थी.

यह भी पढ़ें -
-- गोपाल इटालिया के साथ हो रहे अन्याय के पीछे बीजेपी की बदला लेने की नीयत : संजय सिंह

-- SC का फैसला आने तक कर्नाटक के स्कूलों, कॉलेजों में हिजाब पर बैन रहेगा : शिक्षा मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com