विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

पुणे : IT कंपनी में काम करने वाली एक महिला को बार बार चाकू घोंपा गया, अस्पताल में हुई मौत

पुणे : IT कंपनी में काम करने वाली एक महिला को बार बार चाकू घोंपा गया, अस्पताल में हुई मौत
  • अंतरा दास पर उनके दफ्तर से थोड़ी ही दूरी पर हमला हुआ
  • खुद को बचाने के लिए सड़क पर दौड़ रही थी
  • पुलिस जांच में जुटी, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उसके दफ्तर के करीब बेरहमी से हत्या कर दी गई. कोलकाता की रहने वाली 23 साल की इंजीनियर अंतरा दास पुणे में केपजैमिनी में काम करती थी. पुलिस अभी तक हमलावर को पकड़ नहीं पाई है, लेकिन सुराग मिलने का दावा कर रही है.

अंतरा पुणे में सॉफ्टवेयर कंपनी केपजैमिनी में काम करती थी. उसके दफ्तर से मौका-ए-वारदात की दूरी महज़ 500 मीटर है. इसी दूरी पर बेरहमी से अंतरा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. फुटपाथ से होकर केएनबी चौक की तरफ जाते समय अंतरा पर हमला हुआ. जिस जगह उस पर हमला हुआ उस जगह की स्ट्रीट लाइट बंद थी.  

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. चश्मदीद ने उन्हें बताया है कि हमलावर ने काले और नीले रंग की धारीदार टी-शर्ट पहन रखी थी. इलाके के डीएसपी बरक़त मुजावर ने कहा उनके परिवार से भी हमें जानकारी दी है, हम क़ातिल को पकड़ने में जुटे हैं. उसका कुछ सुराग हमें मिला है.

अंतरा पुणे में पीजी में रहती थी. हर रोज वो कंपनी की गाड़ी से घर जाती थी लेकिन शुक्रवार की रात उसे ऑफिस के नजदीक किसी दोस्त के घर जाना था. अंतरा के परिजन पुणे पहुंच चुके हैं. पिंपरी चिंचवड़ में अंतरा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक ऑफिस से निकलने के साथ ही हमलावर अंतरा के पीछे लग गया और मौका मिलते ही युवती के सिर और गर्दन पर छुरे से कई वार किए. अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पिछले कुछ समय में पुणे में महिलाओं पर होने वाला इस तरह का यह पांचवा हमला है. जिससे शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है. इससे पहले 2009 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नयना पुजारी की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी, वहीं 2010 में दर्शना टोंगरे को मार दिया गया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, आईटी कंपनी, अनंता दास, Pune, IT Company
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com