विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

अधिभार घटाए जाने से महाराष्ट्र में ईंधन की कीमत कम

यद्यपि बृहनमुंबई महानगर पालिका ने चुंगी कर हटा दिया है लेकिन ऐसा पाया गया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां राज्य अधिभार वसूल रही हैं.

अधिभार घटाए जाने से महाराष्ट्र में ईंधन की कीमत कम
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी क्योंकि राज्य सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर राज्य अधिभार घटाए जाने का निर्णय किया है. राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने कल यहां यह जानकारी दी.

बापट ने कहा, ‘‘पेट्रोल की कीमत 66 पैसे से ₹1.77 प्रति लीटर तक कम हो जाएगी जो स्थानीय निकायों के स्थानीय करों पर निर्भर करेगी. इसी प्रकार डीजल की कीमत में ₹1.25 से ₹1.66 प्रति लीटर तक कम होगी.’’

उन्होंने कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अन्य सभी मौजूदा कर निरर्थक हो गए हैं. यद्यपि बृहनमुंबई महानगर पालिका ने चुंगी कर हटा दिया है लेकिन ऐसा पाया गया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां राज्य अधिभार वसूल रही हैं. इसलिए राज्य सरकार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से इन शुल्कों को भी हटाने की सिफारिश की है.

बापट ने कहा कि 10 जुलाई को राज्य सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर इस राज्य अधिभार को नहीं वसूलने का आदेश मिल गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com