विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2018

EVM पर फिर उठे सवाल, प्रकाश आंबेडकर ने भंडारा गोंदिया उपचुनाव के दौरान छेड़छाड़ की जताई आशंका

भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मई 2018 में महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया में हुए उपचुनाव के कुछ तथ्यों को सामने रखकर ईवीएम (EVM) मशीन पर सवाल उठाए हैं.

EVM पर फिर उठे सवाल, प्रकाश आंबेडकर ने भंडारा गोंदिया उपचुनाव के दौरान छेड़छाड़ की जताई आशंका
प्रकाश आंबेडकर.
मुंबई: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जहां एक बार फिर से ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, तो वहीं, भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मई 2018 में महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया में हुए उपचुनाव के कुछ तथ्यों को सामने रखकर ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है. 

यह भी पढ़ें:  भंडारा-गोंदिया चुनाव परिणाम : NCP उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने BJP के नाना पटोले को हराया

इसी साल मई 2018 में महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया में हुए लोकसभा उपचुनाव के कागज़ात को मीडिया के सामने पेश करते हुए भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने ईवीएम से होने वाले चुनाव पर एक बार फिर से सवाल उठाया. मीडिया के सामने चुनाव रिपोर्ट को पेश करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने आरोप लगाया कि इस उपचुनाव के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच भंडारा गोंदिया सीट पर जहां 38.65 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं आखरी के एक घंटे में इसमें 14.50 फीसदी मतदान की बढ़ोतरी हुई और इस लोकसभा सीट पर कुल मतदान 53.15 फीसदी रहा. इनके अनुसार आखिरी  एक घंटे में वोटों में इतनी बड़ी वृद्धि नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, ईवीएम की इससे की तुलना

करीब 48 हज़ार वोटों से भंडारा गोंदिया लोकसभा उपचुनाव को जीतने वाली एनसीपी भी मानती है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ियां नहीं हुई होती तो वो और भी ज़्यादा अंतर से जीतते. साथ ही एनसीपी ने भी भविष्य में बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की. हालांकि एनडीटीवी को जवाब देते हुए चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर एक घंटे में 240 वोट डाले जा सकते हैं. वीवीपैट से पहले 300 वोट डाले जा सकते थे. हालांकि किसी भी मशीन का सटीक गणित उपलब्ध नहीं है.

VIDEO: उपचुनावों में ईवीएम पर सवाल


चुनाव आयोग भले ही सारे आरोपों को खारिज कर है हो, लेकिन जिस तरह से हाल ही में ईवीएम पर विपक्ष ने आक्रामकता दिखाई है, भविष्य में भी विपक्ष चुनाव आयोग पर ऐसे आरोप दोबारा से लगा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com