
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बाद की गई ईवीएम जांच और सत्यापन प्रक्रिया में सभी मशीनें सही हालत में पाए जाने की पुष्टि की है. आयोग के 17 जून 2025 के निर्देशानुसार, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोक्कलिंगम ने 10 उम्मीदवारों के अनुरोध पर 10 विधानसभा क्षेत्रों में बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और वीवीपैट (VVPAT) की जांच करवाई. सभी मशीनें परीक्षण में उत्तीर्ण हुईं और वीवीपैट पर्चियों व ईवीएम परिणामों में कोई अंतर नहीं पाया गया.
इस प्रक्रिया के दौरान 8 उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष रूप से जांच में भाग लिया. कुल 48 बैलट यूनिट, 31 कंट्रोल यूनिट और 31 वीवीपैट की जांच की गई. दो उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया में भाग नहीं लिया.
कुछ विधानसभा क्षेत्रों (कोपरी-पाचपाखाड़ी, ठाणे, खड़कवासला, माजलगांव) में माइक्रोकंट्रोलर और मेमोरी सत्यापन के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट किए गए. वहीं, पनवेल, अलीबाग, आर्णी, येवला, चंदगड, कोल्हापुर उत्तर और शेष माजलगांव में डायग्नोस्टिक टेस्ट के साथ मॉक पोल भी किया गया. सभी परीक्षणों में मशीनें पूरी तरह से कार्यरत और सही पाई गईं.
निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि EVM में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं