विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी फिर आमने-सामने, एक दूसरे पर किया कटाक्ष

नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी फिर आमने-सामने, एक दूसरे पर किया कटाक्ष
पीएम मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मुंबई: नोटबंदी के 50 दिनों की मियाद पूरी होने वाली है, इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग बरकरार है. शनिवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बग़ैर कांग्रेस को वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हिमाचल में निशाना साधा. 

नोटबंदी के अपने एलान के 46वें दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मोदी ने कहा, "अब बेईमानों की बर्बादी का वक्त आ गया है. इनके कारण देश के करोड़ों लोगों को दुख सहन करना पड़ता है. बेईमानों आपको मोदी और सरकार का डर न लगे लेकिन याद रखो ईमानदार लोग कालेधन के खिलाफ सेनापति बनकर निकले हैं."

प्रधानमंत्री ने 50 दिनों की मियाद बढ़ाने के संकेत देते हुए कहा कि "30 दिसंबर के बाद ईमानदार लोगों की तकलीफ कम होगी और बेईमानों की तकलीफ बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वह पहले की तरह बचने का कोई रास्ता निकाल लेगा तो ऐसा नहीं होगा. सरकार बदल चुकी है. अभी भी वक्त है सुधर जाओ."

विपक्षी दलों पर नाम लिए बग़ैर हमला करते हुए उन्होंने कहा ''हमने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कदम उठाए हैं, लेकिन 8 नवंबर को हमने बड़ा हमला बोल दिया. एक बड़ी लड़ाई का बिगुल बजा दिया. सवा सौ करोड़ देशवासियों ने तकलीफ झेली, लेकिन मेरा साथ नहीं छोड़ा. उन्हें गुमराह किया गया, लेकिन लोगों ने देश की भलाई का साथ दिया.

उन्होंने कहा, ''70 साल जिन्होंने मलाई खाई है, ऐसे लोगों ने पूरी ताकत लगा दी. कई कोशिशें कीं, लेकिन ऐसे मुट्ठीभर लोगों से देश कभी झुक नहीं सकता. कुछ लोगों को लगता था कि बैंक वालों को पटा लो. सब काला, सफेद हो जाएगा. अब आप तो मरे, वो बैंकवालों को भी मरवा दिया. 50 दिन बाद ईमानदारों की तकलीफ कम और बेईमानों की बढ़ेगी.''

मुंबई से कई किलोमीटर दूर हिमाचल में नोटबंदी के बारे में किए गए दावों का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सिरे से खंडन किया और कहा सरकार ने आपके सिर से हैट यानी बागवानी, कृषि और पर्यटन छीन लिया. आज देश 50 कंपनियों के पिंजरे में कैद है और देश का 60 फ़ीसदी पैसा एक प्रतिशत लोगों के हाथों में है लेकिन सरकार इस बात को नहीं समझ रही.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, पीएम मोदी, नोटबंदी, Rahul Gandhi, Noteban, Notebandi, Narendra Modi, Rahul Vs PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com