राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड( Umesh Kolhe Murder) में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मौलवी मुशफिक अहमद और अब्दुल अरबाज है. इस तरह मामले में अब तक कुल 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. जहां मुशफिक पर इस हत्याकांड को अंजाम देने और आरोपियों को भागने के लिए जरूरी फंड इकट्ठा करने का आरोप है, वहीं अब्दुल रशीद पर फरार आरोपियों को छुपने के लिए जगह देने का आरोप है. एनआईए की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच एजेंसी ने मंगलवार को दो आरोपियों, मौलवी मुशफिक और अब्दुल अरबाज को अरेस्ट किया. दोनों अमरावती के ही रहने वाले हैं.
अरेस्ट किए गए अरबाज और मुशफिक इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार इरफान शेख, शोएब खान, मुदस्सिर अहमद, अतीफ राशिद, यूसुफ खान, अब्दुल तौफीक, शाहरुख पठान और मामले से जुड़े एक वांटेड आरोपी शमीम अहमद के आपराधिक सहयोगी हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती शहर के केमिस्ट उमेश कोल्हे की कथित तौर पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हत्या कर दी गई थी. नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारत के साथ-साथ कई मुस्लिम देशों में भी आक्रोश देखने को मिला था. हत्या के करीब कुछ हफ्तों बाद इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें . उमेश, हमलावरों से घिर नजर आ रहे हैं. 21 जून के इस फुटेज में लगातार हमलों के बाद उमेश को गिरते हुए देखा जा सकता है. उमेश जब अपनी मेडिकल शॉप से लौट रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने बेरहमी से उनका गला रेत दिया था. हत्यारों ने एक दिन पहले भी उमेश की हत्या की कोशिश की थी. लेकिन उस दिन कोल्हे बच गए थे क्योंकि वह अपनी दुकान जल्दी बंद करके चले गए थे.
* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा
यूपी के 35 जिलों में हुई सामान्य से कम बारिश, सूखने लगी धान की फसल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं