विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण में 72 प्रतिशत वोटिंग, मतगणना आज

महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण में 72 प्रतिशत वोटिंग, मतगणना आज
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 72.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह मतदान लातूर और पुणे जिलों में 324 पाषर्दों तथा 14 नगर परिषद अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए कराया गया था. मतगणना गुरुवार को होगी.

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 14 नगर परिषदों में 324 सीटों के लिए कम से कम 1,326 प्रत्याशी मैदान में हैं. दोनों जिलों में नगर परिषद अध्यक्ष के पद के लिए 106 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. मतगणना गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे होगी.

मतदान का पहला चरण 27 नवंबर को महाराष्ट्र के 25 जिलों की 147 नगर परिषदों तथा 17 नगर पंचायतों के लिए हुआ था. पहले चरण के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने कुल 3,727 सीटों में से सर्वाधिक 893 सीटें अपने कब्जे में कीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, नगर परिषद चुनाव, दूसरा चरण, 72 प्रतिशत मतदान, Maharashtra, Nagar Parishad Elections, Second Phase, 72 % Voting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com