विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

मुंबई पुलिस और Air India ने यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू की

एयर इंडिया और मुंबई पुलिस ने चार मई को मुंबई-अहमदाबाद विमान में एक विमानकर्मी द्वारा एयर हॉस्टेस के साथ किए गए कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है.

मुंबई पुलिस और Air India ने यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू की
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली/मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और मुंबई पुलिस ने चार मई को मुंबई-अहमदाबाद विमान में एक विमानकर्मी द्वारा एयर हॉस्टेस के साथ किए गए कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पहले शक था कि कथित विमानकर्मी पायलट है.

यह भी पढ़ें : एयरहोस्टेस को विमान के कॉकपिट में बैठाने वाला स्पाइसजेट का पायलट बर्खास्त

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "एयर इंडिया मुंबई पुलिस के साथ भी सहयोग कर रही है. इस तरह की घटना
के लिए स्थापित सभी प्रक्रियाओं और मानक संचालन प्रणाली का पालन किया जा रहा है."

VIDEO : AI की फ्लाइट में लगे जोरदार झटके, टूटकर गिरा खिड़की का पैनल, 3 यात्री घायल

मुंबई में, एक अधिकारी ने कहा कि सहार हवाईअड्डा पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न के संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया है और अन्य जांच जारी है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी को भी निलंबित नहीं किया गया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद एयर हॉस्टेस और अन्य व्यक्ति के बीच मारपीट भी हुई. अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस प्रथमदृष्ट्या जांच के आधार पर गिरफ्तारी के अलावा अन्य कदम भी उठाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com