विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2025

'दृश्‍यम' स्‍टाइल में पति का मर्डर कर शव टाइल्स के नीचे छिपाने वाली पत्नी पकड़ी गई, प्रेमी भी गिरफ्तार

मृतक विजय के छोटे भाई अखिलेश ने दावा किया है कि कोमल देवी अपने प्रेमी मोनू संग पहले कलम बीच गई थी. पुणे में मोनू और कोमल एक किराये के घर में रह रहे थे.

नालासोपारा हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार.
  • नालासोपारा में कोमल ने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर पति विजय चव्हाण की हत्या की थी और शव टाइल्स के नीचे दफनाया था.
  • पुलिस ने हत्या के बाद फरार चल रहे कोमल देवी और मोनू शर्मा को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया.
  • विजय के छोटे भाई अखिलेश के अनुसार कोमल अपने प्रेमी संग पुणे में किराए के घर में छुपी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला पर प्रेमी संग मिलकर फिल्‍म 'दृश्‍यम' के स्‍टाइल में अपने पति का मर्डर करने (Nalasopara Murder) का आरोप लगा था. आरोप के मुताबिक, उसने घर में पति के शव को गाड़कर ऊपर से टाइल्‍स बिछा दी थीं और खुद प्रेमी संग फरार हो गई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी कोमल देवी और उसके प्रेमी मोनू को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया.  हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. 

ये भी पढ़ें- दृश्यम स्टाइल में पति का किया मर्डर, शव गाड़कर बिछाई टाइल्स, ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल

पति का मर्डर करने वाली पत्नी गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों आरोपियों को बुधवार को वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. मृतक विजय के छोटे भाई अखिलेश ने दावा किया है कि कोमल देवी विजय का बच्चा भी अपने साथ ले गई थी. उसी बच्चे ने उसे बताया कि उसकी मां अपने प्रेमी मोनू संग पहले कलम बीच गई थी. वहां पर वह एक दिन रही इसके बाद वे पुणे  के लिए निकल गए. दावा यह भी किया गया है पुणे में मोनू और कोमल एक किराये के घर में रह रहे थे.

पति की हत्या कर टाइल्स के नीचे दफनाया

बता दें कि मंबई से सटे नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में रहे वाले विजय चव्हाण पिछले 17 दिन पहले लापता हो गए थे. विजय के दोनों भाई उन्‍हें ढूंढने में जुटे हुए थे. चार दिन पहले विजय की पत्नी कोमल चव्हाण भी लापता हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला मोनू शर्मा भी लापता था. इस बीच खुलासा हुआ कि कोमल और मोनू के बीच प्रेम संबंध थे.

टाइल्स का रंग देख खुला हत्या का राज

सोमवार सुबह जब विजय के दोनों भाई उसके घर पहुंचे तो घर की टाइल्स का रंग अलग-अलग था. उन्होंने टाइल्स हटाईं तो उन्हें एक बनियान दिखाई दी और वहां से बदबू आ ही थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.  पेल्हार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मलबा हटाकर शव को बाहर निकलवाया. उसके बाद पुलिस ने फरार आरोपियों को ढूंढने का काम शुरू किया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com